Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / बीरनपुर में 06 लोगों की कथित मृत्यु की खबर भ्रामक

बीरनपुर में 06 लोगों की कथित मृत्यु की खबर भ्रामक

बेमेतरा 11 अप्रैल। पुलिस ने कुछ सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर बीरनपुर ग्राम में 06 लोगों की कथित मृत्यु की खबरों को भ्रामक करार दिया है,और कहा कि केवल दो शव मिले है।

पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलीसेला ने कहा कि सत्यापन कराये जाने पर ग्राम से किसी व्यक्ति के लापता होने कि सूचना नहीं है।

कलेक्टर पी. एस.एल्मा ने आमजनों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर चल रही कुछ भ्रामक खबरों पर बिना सत्यापन के विश्वास ना करे और ना ही इसे फ़ॉरवर्ड करे।