भारत में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, 24 दिन में 7,830 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,830 मामले बढ़े हैं, जो 7 महीनों में सबसे अधिक है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,215 हो गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए कोरोना आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 7,830 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक नए मामले पिछले 223 दिनों में सबसे अधिक हैं और अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,215 पहुंच गई है।
कोरोना संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई है, जिसमें 16 नई मौतें दर्ज की गई हैं। दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दो-दो और गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में एक-एक और केरल में पांच लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है।
देश में कोरोना मामलों की संख्या 4.47 करोड़ (4,47,76,002) दर्ज की गई है। वहीं, भारत में पिछले साल 2022 में 1 सितंबर को कोरोना के 7946 मामले एक दिन में दर्ज हुए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों की गिनती में अब कुल संक्रमणों का 0.09 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.72 प्रतिशत दर्ज की गई है।
आंकड़ों से पता चलता है कि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,04,771 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।