Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / कर्नाटक में येडियुरप्पा सरकार आज हासिल करेंगी विश्वास मत

कर्नाटक में येडियुरप्पा सरकार आज हासिल करेंगी विश्वास मत

बेंगलुरू 29 जुलाई।कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी सरकार आज विधानसभा में विश्‍वास मत का सामना करेगी। मुख्‍यमंत्री बी एस येडियुरप्‍पा ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण की थी।

विधानसभा अध्‍यक्ष के.आर. रमेश के कल कांग्रेस और जनता दल सेकुलर के 14 और बागी विधायकों को अयोग्‍य घोषित किये जाने के बाद सदन की संख्‍या घटकर 208 रह गई है। एक मात्र निर्दलीय विधायक ने भाजपा को समर्थन दिया है, जबकि बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक ने अपना रूख अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं किया है।

सभी भाजपा विधायक एक साथ विधानसभा पहुंचेंगे। सभी सदस्‍यों को पार्टी ने व्हिप जारी किया है कि वह सब सरकार के पक्ष में मतदान करें। कांग्रेस विधायकों की बैठक आज सुबह होने वाली है।जेडीएस के वरिष्‍ठ नेता देवगौड़ा ने कहा है कि उनकी पार्टी समग्र विपक्ष के रूप में काम करेगी।उन्‍होंने बताया कि अगर सभी की सहमति से फाइनेंस बिल पास हुआ तो उनका सहयोग भी मिलेगा।

इस बीच, अयोग्‍य घोषित किए गए सभी 17 विधायक आज अध्‍यक्ष के निर्णय को उच्‍चतम न्‍यायालय में चुनौती देंगे।