रायपुर 26 जुलाई।छत्तीसगढ़ में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों एवं भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरों में गत 30 जून तक 334 आरोपियों के खिलाफ जांच लम्बित है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में जनता कांग्रेस सदस्य धर्मजीत सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि इसमें से 283 आरोपियों के खिलाफ विवेचना जारी है इसलिए सम्बधित विभाग को अभियोजन की स्वीकृति के लिए नही भेजा गया है।
उन्होने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 तथा संशोधित अधिनियम 2018 के तहत जांच के पूर्व धारा 17(क)के तहत पूर्वानुमोदन प्राप्त किया जाना आवश्यक हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India