Friday , September 13 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 861 हुई

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 861 हुई

रायपुर 11 जून।छत्तीसगढ़ में कल देर शाम तक 46 नए पाजिटिव मरीजों के मिलने के बाद राज्य में सक्रिय संक्रमितो की संख्या बढ़कर 861 हो गई है।इसके साथ ही कल रात एम्स में एक और वृद्द मरीज की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 46 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें जांजगीर के 26,बलरामपुर के 10,कोरबा,दुर्ग एवं सरगुजा के दो – दो तथा कोरिया,बिलासपुर ,बेमेतरा एवं जशपुर का एक- एक मरीज है।एम्स में कल रात दुर्ग जिले के एक 70 वर्षीय पाजिटिव मरीज की मौत हो गई।

राज्य में कल शाम तक कुल 94576 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें 92049 मरीजो के सैंपल निगेटिव मिले।अभी 1267 सैंपल की जांच जारी है।

राज्य में नए मरीजो को मिलने के बाद कोराना संक्रमितों की कुल संख्या 1262 हो गई है।इऩमें 402 मरीजो को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक छह संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।