रायपुर 18 जनवरी।आस्ट्रेलिया के दौरे पर गए मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच आज क्वीसलैण्ड के क्रेन्स में आयोजित आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए।उन्होंने आदिवासी लोक कलाकारों से मुलाकात की और उनके पारम्परिक सुरीले वाद्य यंत्र डिजरीडू का आनंद लिया।
डॉ.सिंह ने इस मौके पर कहा कि आस्ट्रेलियाई आदिवासियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें करीब से समझने का अवसर मिला। यहां आकर मुझे अपने छत्तीसगढ़ के लोक पर्वों की याद आ गई। ऐसा लगा ही नहीं कि आस्ट्रेलियाई लोक संस्कृति छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से अलग है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ और आस्ट्रेलिया के आदिवासियों में अनेक समानताएं हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, सचिव वाणिज्य एवं उद्योग कमलप्रीत सिंह, संचालक वाणिज्य एवं उद्योग अलरमेल मंगई डी, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक सुनील मिश्रा और संबंधित कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India