बेंगलुरू 20 अप्रैल।कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का काम आज समाप्त हो गया। नामांकन भरने से पहले ज्यादातर उम्मीदवारों ने रोड शो और चुनाव रैलियां की।
इस बीच, कांग्रेस सांसद डी. के. सुरेश ने आज कर्नाटक में कनकपुरा से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। उनके भाई और कांग्रेस नेता डी. के. शिवकुमार सोमवार इसी निर्वाचन क्षेत्र से पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में सुरेश ने कहा कि जांच के बाद कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन रद्द होने की स्थिति में एहतियात के तौर पर उन्होंने नामांकन दाखिल किया है।
राज्य में 10 मई को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 13 मई को होगी।इस बीच प्रदेश में विभिन्न एजेंसियों ने बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है। प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद से विभिन्न एजेंसियों की ओर से जब्त किये गये नकद तथा अन्य वस्तुओं की कीमत 244 करोड़ रूपये से ज्यादा है। राज्य में अब तक 82 करोड़ रुपये से अधिक नकद जब्त हो चुके हैं। 13 लाख लीटर से ज्यादा शराब बरामद हुई है और 15 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। विभिन्न एजेंसियों की ओर से जब्त किये गये नकद रूपये और अन्य वस्तुओं के संबंध में 1700 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India