Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी

शिमला 03 नवम्बर।पश्चिमी विक्षोभ से हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। राज्‍य के ऊंचाई वाले इलाकों में आज  सुबह से ही बर्फ गिर रही है और अन्‍य इलाकों में वर्षा हो रही है।

मौसम विभाग ने लाहौल स्‍पीति जिले के मुख्‍यालय केलोंग में आज सुबह साढ़े आठ बजे तक करीब 35 सें‍टीमीटर बर्फ गिरने की पुष्टि की है। इन इलाकों में बर्फ गिरने का सिलसिला जारी है। मनाली में भी 40 मिलीमीटर और कुल्‍लू में सिओबाग में 32 मिलीमीटर वर्षा हुई। कांगड़ा और मंडी में भी वर्षा होने के समाचार हैं। बारिश और बर्फबारी से राज्‍य में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। लेकिन इस वर्षा को रबी की फसल की बुआई के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है।

मौसम कार्यालय ने अगले 24 घंटे में राज्‍य में कुछ स्‍थानों पर वर्षा होने, गरज के साथ फुहारें पड़ने या बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया है।