Wednesday , November 5 2025

राष्ट्रीय सुरक्षा को साइबर से मिल रही है चुनौती – राजनाथ

नई दिल्ली/मानसेर 21 जनवरी।गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि साइबर जगत राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती के चौथे बड़े क्षेत्र के रूप में उभरा है।

श्री सिंह ने कल हरियाणा के मानेसर में आठवें अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता समारोह के समापन के अवसर पर कहा कि जल, थल और वायु क्षेत्र में चुनौतियों को समाप्त करने के लिए कमांडो कार्रवाई का दायरा साइबर सुरक्षा तक बढ़ाया जाना चाहिए।

उन्होने कहा कि..इसमें भी हमारे कमांडोज की एक्सपर्टाइज चाहिए और वह स्किल डबलेप करने की आवश्यकता है। यदि कहीं पर साइबर अटैक  भी होता है तो हमारे यह बहादुर कमांडोज उसका भी मुकाबला कर सकें। मैं जानता हूं जब साइबर अटैक होता है किसी जिंदगी की क्षति नहीं होती है लेकिन जब कहीं पर कोई डाटा हैक कर लिया जाता है इंफॉरमेशन यदि हैक कर ली जाती है तो उसका भी खामियाजा इस देश को भुगतना पड़ता है।