Wednesday , October 15 2025

जगदलपुर के आयुक्त ने तीन अधिकारियों को किया निलंबित

जगदलपुर 28अप्रैल।बस्तर संभाग के आयुक्त दिलीप वासनीकर ने तीन अधिकारियों को विभिन्न अनियमितताओं के आरोप में निलम्बित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार  बीजापुर तहसीलदार डीडी महंत को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृत गायों और मकान क्षतिपूर्ति मुआवजा का फर्जी प्रकरण तैयार करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।आयुक्त ने विभागीय जांच शुरू करने का भी आदेश दिया है।इसी प्रकार मृत गायो का मुआवाजा संबंधी प्रकरण तैयार करने के लिए गायो की फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार किये जाने संबंधी प्रकरण में डॉ. सुरेश साहू पशु चिकित्स सहायक शल्यज्ञ को भी निलम्बित कर विभागीय जांच संस्थित करने का आदेश दिया है।

आयुक्त ने  राज्य ओपन स्कूल परीक्षा 2018 में गोपनीयता भंग करने एवं दायित्व में लापरवाही बरतने के कारण श्रीमती आशादेवी कुशवाह व्याख्यता प्रभारी प्रचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआकोण्डा को निलंबित कर दिया है।