Tuesday , January 14 2025
Home / MainSlide / सुको ही करेगा जस्टिस लोया की मौत मामले की सभी याचिकाओं की सुनवाई

सुको ही करेगा जस्टिस लोया की मौत मामले की सभी याचिकाओं की सुनवाई

नई दिल्ली 22 जनवरी।उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश बी एच लोया की रहस्यमय मृत्यु से जुड़ी बम्बई उच्च न्यायालय की दो याचिकाओं को अपने पास स्थानांतरित कर लिया है।

न्यायालय ने सभी संबंधित पक्षों से लोया मामले में दस्तावेजों को सिलसिलेवार तैयार करके उसके समक्ष पेश करने को कहा हैं जिन्हें अब तक दाखिल नहीं किया गया है।

इस मामले पर प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की पीठ में सुनवाई की गयी।अगली सुनवाई दो फरवरी को होगी।श्री मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि अगर जिला न्यायालय के जज की मौत हुई और कई मीडिया रिपोर्ट को देखते हुए हमारे लिए इस मामले का परीक्षण करना जरूरी है।

पीठ ने कहा कि सिर्फ मीडिया रिपोर्ट केआधार पर हम किसी निष्कर्ष नहीं पहुंच सकते। पीठ ने कहा कि हमें इस पूरे मामले से संबंधित दस्तावेजों और रिकार्ड पर निष्पक्षता से गौर करना होगा। पीठ ने यह भरोसा दिलाया कि बहुत ही बारीकी और निष्पक्षता से इस मामले को गौर किया जाएगा।