Thursday , January 16 2025
Home / MainSlide / केजरीवाल सरकार की ‘फरिश्ते’ योजना का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

केजरीवाल सरकार की ‘फरिश्ते’ योजना का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

केजरीवाल सरकार की ‘फरिश्ते’ योजना का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। केजरीवाल सरकार फरिश्ते योजना में रोड एक्सीडेंट पीड़ितों का इलाज फ्री करवाती थी। स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार ने एक साल से इस योजना को बंद किया है।

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई कि जनहित में योजना को फिर से शुरू करवाया जाए। दिल्ली सरकार ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने एलजी और स्वास्थ्य सचिव को नोटिस जारी किया है।