Thursday , September 18 2025

राज्यपाल ने सुभाष जयंती पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

रायपुर 22 जनवरी।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं युगदृष्टा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

अपने शुभकामना संदेश में राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की त्याग एवं बलिदान की भावना ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की।

श्री टंडन ने कहा कि उनकी अभूतपूर्व संगठन क्षमता, निष्ठा एवं नेतृत्व के अद्भुत् गुण हमेशा याद किए जाएंगे। उनके विचार एवं आदर्श हमारे लिए धरोहर की तरह है। वे हम सबके लिए सदा प्रेरणास्रोत रहेंगे।