
बेंगलुरू 19 मई।कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया कल दूसरी बार राज्य के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
राज्यपाल थावरचंद गहलोत उन्हें पद की शपथ दिलायेंगे। कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता डी0 के0 शिवकुमार उपमुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है कि कितने विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई जायेगी।
शपथग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।श्री सिद्धारमैया एवं श्री शिवकुमार ने आज नई दिल्ली जाकर इन नेताओं को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम0 के0 स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी , बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूख अब्दुल्ला को भी निमंत्रण भेजा है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी को भी आमंत्रित किया गया है। छत्तीसगढ, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी आमंत्रित अतिथियों में शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए समारोह स्थल के आसपास सुरक्षा कडी कर दी गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India