Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से उनके घर की मुलाकात…

बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से उनके घर की मुलाकात…

केंद्र सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को बातचीत का न्योता दिया था। सरकार के बुलावे के बाद ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, पहलवान साक्षी मलिक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पहुंचे हैं। दोनों पहलवान बुधवार सुबह उनके घर पहुंचे।

सरकार के बुलावे पर साक्षी मलिक की प्रतिक्रिया

इससे पहले, पहलवान साक्षी मलिक ने अनुराग ठाकुर के निमंत्रण पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। साक्षी साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार की तरफ से मिले प्रस्ताव पर हम अपने वरिष्ठों और समर्थकों से चर्चा करेंगे। जब सभी अपनी सहमति देंगे कि प्रस्ताव ठीक है, तभी हम सहमत होंगे। ऐसा नहीं होगा कि हम सरकार की किसी भी बात से सहमत होकर अपना आंदोलन समाप्त कर देंगे। बैठक के लिए अभी कोई समय तय नहीं है।

अनुराग ठाकुर ने दिया बातचीत का निमंत्रण

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने देर रात एक ट्वीट किया था। अनुराग ने ट्वीट कर कहा, ‘सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। मैंने एक बार फिर पहलवानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।’

बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

गौरतलब है कि विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। हालांकि, बीजेपी सांसद ने आरोपों से इनकार किया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को उनके खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी।