Friday , January 23 2026

राज्यपाल टंडन ने पूर्व राज्यपाल सहाय के निधन पर जताया शोक

रायपुर 29 जनवरी।राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल दिनेश नंदन सहाय के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

राज्यपाल श्री टंडन ने अपने संदेश में कहा कि श्री सहाय ने अपने राजनैतिक एवं प्रशासनिक जीवन में एक प्रभावशाली छाप छोड़ी।उन्होंने हमेशा गरीबों, किसानों के हित में कार्य किया। उन्होंने अपनी कार्यशैली से सभी को प्रभावित किया।

श्री टंडन ने स्वर्गीय श्री सहाय के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने और मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

उल्लेखनीय है कि श्री सहाय छत्तीसगढ़ राज्य गठन के समय 01 नवंबर वर्ष 2000 से 01 जून 03 तक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल थे।