कटक 31 जनवरी।ओडिसा उच्च न्यायालय ने सुन्दरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक जोगेश चन्द्र सिंह के निर्वाचन को रद्द घोषित कर दिया है।
न्यायमूर्ति बी.के. नायक ने नामांकन पत्र भरने के दौरान दाखिल उनके हलफनामे में असामनाताएं पाए जाने के बाद यह निर्देश दिया। श्री सिंह ने 2014 में बीजू जनता दल की कुसुम टेटे को हराया था। भारतीय जनता पार्टी के सहदेव साक्सा ने उच्च न्यायालय में उनके चुनाव को चुनौती दी थी।
याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि श्री सिंह ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र देकर आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा। यह आरोप भी लगाया गया था कि कांग्रेस नेता ने नामंकन पत्र भरते समय झूठा हलफनामा दाखिल किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India