Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर अभी विराम लगने के संकेत नही- भूपेश

महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर अभी विराम लगने के संकेत नही- भूपेश

रायपुर 02जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि महाराष्ट्र में आज हुए राजनीतिक घटनाक्रम पर अभी विराम लगने के संकेत नही है।

      श्री बघेल ने महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वहां लगातार उठापटक चल रही है।पहले शिवसेना को तोड़ा गया और अब राष्ट्रवादी कांग्रेस को तोडा गया है। अभी तक वहां डबल इंजन की सरकार थी अब ट्रिपल इंजन की सरकार हो गई है,यानी आटो रिक्शा जैसी स्थिति बन गई है।

      उन्होने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीर बहुत कुछ संकेत देती है।एक तरफ उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस एवं अजीत पवार बैठकर मुस्करा रहे थे तो राज्यपाल के दूसरी ओर बैठे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का चेहरा उदासीन था।यह आने वाले दिनों में वहां घटित होने वाले घटनाक्रम का संकेत है।आगे क्या होगा उसके बारे में अभी कुछ नही कह सकते।अभी शरद पवार जी ने भी पत्ते नही खोले है।  

    श्री बघेल ने कहा कि जो भी हो इस तरह के घटनाक्रम को आम जनता पसन्द नही करती है,इसका आने वाले समय में असर दिखाई देगा।