चेन्नई 18 अगस्त।तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना (डीएमके) पार्टी के दोनों प्रतिद्वंदी गुटों के विलय की गतिविधियां तेज हो गई हैं।पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीर सेल्वम अपने गुट के वरिष्ठ नेताओं के साथ अपने आवास पर आज शाम से बैठक कर रहे हैं।
उधर मुख्यमंत्री ई के पलनीसामी के गुट ने भी उनके आवास पर लंबी बैठक की।मरीना बीच पर दिवंगत जयललिता स्मारक के आसपास पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। यहां आज रात विलय की औपचारिक घोषणा किए जाने की संभावना है। बाद में दोनों नेता पार्टी मुख्यालय जायेंगे।
इस बीच राज्य से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री पी राधाकृष्णन ने राज्य में विलय के बाद की सरकार को केन्द्र का पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।