नई दिल्ली 24 जनवरी।दिल्ली पुलिस ने आज गणतंत्र दिवस पर होने वाली किसानों की ट्रैक्टर रैली को सशर्त अनुमति दे दी।
विशेष पुलिस आयुक्त दीपेन्द्र पाठक ने संवाददाताओं को बताया कि ट्रैक्टर रैली को टिकरी, गाजीपुर और सिंधु बोर्डर से तीन मार्गों पर रैली की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि इन तीन स्थानों पर अवरोधक हटा दिए गए हैं।
श्री पाठक ने कहा कि राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के समापन के बाद ही ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत दी गई है।