Wednesday , November 5 2025

पंजाब सरकार का रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला

चंडीगढ़ 04 जनवरी।पंजाब सरकार ने बढते संक्रमण के कारण शहरों और कस्‍बों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कर्फ्यू रात दस बजे से सवेरे पांच बजे तक प्रभावी रहेगा। ये प्रतिबंध 15 जनवरी तक लागू रहेंगे।इस अवधि के दौरान आवश्‍यक सेवाएं जारी रहेगी।

बार, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्‍तरां और स्‍पा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। इन जगहों पर सभी कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण आवश्‍यक है। जिम, स्‍कूल और महाविद्यालय सहित सभी शिक्षण संस्‍थान बंद रहेंगे।