
रायपुर 12 जुलाई।काफी लम्बे समय से अध्यक्ष बदले जाने की चल रही अटकलों पर बस्तर के सांसद दीपक बैज के छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा पर विराम लग गया।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने आज जारी विज्ञप्ति में श्री मोहन मरकाम की जगह पर बस्तर के सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी दी।उन्होने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्री बैस को प्रदेश अध्यक्ष के पद नियुक्त करने के साथ ही उन्हे तत्काल पदभार ग्रहण करने को कहा हैं।विज्ञप्ति में निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम की संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रशंसा भी की है।
नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफी करीबी माने जाते है।उन्होने 2019 में बस्तर संसदीय सीट से चुनाव जीता था।वह दो बार विधायक भी रह चुके है।कांग्रेस ने आदिवासी विधायक मरकाम को हटाकर उनकी जगह पर आदिवासी को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।राज्य में चार माह बाद विधानसभा चुनाव होने है,इसलिए प्रदेश अध्यक्ष का पद काफी अहम रहेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India