Tuesday , November 25 2025

सोने एवं हीरे के खनिज ब्लॉकों के आबंटन के लिए ई-टेंडर जारी

रायपुर, 18 जुलाई।छत्तीसगढ़ के खनिज विभाग द्वारा राज्य में तीन प्रीशियस मिनरल ब्लाक्स की नीलामी के माध्यम से आबंटन के लिए ई-टेंडर जारी कर दिया गया है।

    जीएसआई( जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया) द्वारा किये गये प्रारंभिक सर्वे में इन ब्लाक में गोल्ड और डायमंड की संभावना बताई गई है। इसके लिए ई-नीलामी से आबंटन हेतु गत 06 जुलाई  को एमएसटीसी पोर्टल में एनआईटी जारी किया गया है।

  भौमिकी एवं खनिकर्म के संयुक्त संचालक अनुराग दीवान ने बताया कि विश्व में प्रीशियस मिनरल्स की तेजी से बढ़ती माँग को दृष्टिगत रखते हुए राज्य द्वारा तीन  प्रीशियस मिनरल ब्लॉक्स को नीलामी के माध्यम से आबंटन हेतु रखा है। इनमें जिला महासमुन्द अंतर्गत बसना-2 डायमण्ड ब्लॉक, रकबा 2500 हेक्टेयर, जिला महासमुन्द अंतर्गत चनत-जोगीदादर गोल्ड एंड एसोसियेटेड मिनरल्स ब्लॉक, रकबा 176 हेक्टेयर तथा जिला कांकेर अंतर्गत तुमरीसुर-गरदा 2  गोल्ड ब्लॉक, रकबा 240 हेक्टेयर को आबंटन हेतु रखा गया है।

    उन्होने बताया कि सफल बोलीदार द्वारा क्षेत्र में प्रथमतः विस्तृत पूर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा। इसके उपरांत खनिज भण्डार प्रमाणित होने पर खनिपट्टा प्राप्त किया जाकर खनन संक्रिया प्रारंभ की जावेगी।