नई दिल्ली 16 फरवरी।उच्चतम न्यायालय ने कावेरी जल विवाद पर कर्नाटक को अतिरिक्त 14 दशमलव सात पांच टीएमसी पानी देने का फैसला दिया है।
न्यायालय ने कहा है कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू को विश्वस्तरीय शहर का दर्जा मिला हुआ है, इसलिये उसे कावेरी का अधिक पानी मिलेगा। शीर्ष न्यायालय ने तमिलनाडु के हिस्से के पानी में कटौती की है।अब तमिलनाडु को एक सौ 77 टीएमसी पानी मिलेगा। पुद्दुचेरी और केरल के जल आवंटन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कावेरी नदी जल के बंटवारे को लेकर आज उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश से कर्नाटक में तसल्ली पहुंची है। पिछले तीन साल के मुकदमे में कई बार कर्नाटक के कई विचार पर समाधान नहीं पहुंचा था। कावेरी नदी प्रदेश में सिंचाई का स्तर बढ़ाने पर भी मंजूरी मिल गई है। कानून मंत्री टी बी जयचन्द्रा ने इसे सकारात्मक बताया है। इस नतीजे का स्वागत करते हुए वी जे पी राज्य अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि राज्य की कुछ समस्याओं का समाधान निकलेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India