Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / जोगी मेदांता अस्पताल में करायेंगे रूटीन फ़ॉलो-अप चेकअप

जोगी मेदांता अस्पताल में करायेंगे रूटीन फ़ॉलो-अप चेकअप

रायपुर/नई दिल्ली 15 जून।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी दो दिनों के लिए मेदांता अस्पताल में रूटीन फ़ॉलो-अप चेकअप करवाने जाएँगे।

श्री जोगी के डॉक्टर रमन जोगी ने आज यहां जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री जोगी अगले सप्ताह फिर से इंडीयन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर में व्यायाम (फ़िज़ीओथेरपी) प्रारम्भ करेंगे।

उन्होने कहा कि गत तीन दिनों से रोज़ श्री जोगी इंडीयन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर में व्यायाम कर रहे हैं।कल और परसों अवकाश होने के कारण इंडीयन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर का रीहबिलिटेशन विभाग बंद रहेगा।