Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / किदांबी श्रीकांत और प्रणॉय ने जापान ओपन बैडमिंटन में दूसरे दौर में जगह बनाई

किदांबी श्रीकांत और प्रणॉय ने जापान ओपन बैडमिंटन में दूसरे दौर में जगह बनाई

तोक्‍यो 25 जुलाई।किदाम्‍बी श्रीकांत और एच एस प्रणॉय जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

   श्रीकांत ने पुरूष सिंगल्‍स में पहले दौर के मैच में ताइवान के चो तिन चेन को 21-13 21-13 से हराया। एच एस प्रणॉय ने चीन के ली षी फेंग को 21-17, 21-13 से पराजित किया।

     इस बीच महिला डबल्‍स में गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली की जोडी भी अगले दौर में पहुंच गई है। दोनों भारतीय खिलाडियों ने जापान की यूई सुइजु और सयाका होबारा को 11-21, 21-15, 21-14 से हरा दिया।

     हालांकि महिला सिंगल्‍स में आकर्षी कश्‍यप को जापान की अकानी यामागुची से हार का सामना करना पडा।