इंफाल 30 जुलाई।मणिपुर की राज्यपाल अनुसुईया उईके ने कहा है कि राज्य में जल्दी से जल्दी शांति और सामान्य हालात बहाल करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार अथक प्रयास कर रहे है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के 20 सांसदो के एक प्रतिनिधि मडंल ने आज राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें राज्य के मौजूदा हालत से अवगत कराया। यह प्रतिनिधिमंडल दो दिन की मणिुपर यात्रा पर कल इंफाल पहुंचा था और इसने चन्द्रचूडपुर, बिष्णुपुर और इंफाल पश्चिम स्थित राहत शिविरों का दौरा किया। प्रतिनिधि मंडल की यात्रा आज सम्पन्न हुई और इसमें राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। बैठक के दौरान श्री चौधरी ने राज्यपाल को राहत शिविरों में रह रहे विस्थापित लोगों के बारे में जानकारी दी।
राज्यपाल ने मणिपुर में प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया। श्रीमती उईके ने कहा कि उन्हें लोगों की समस्याओं के बारे में पूरी जानकारी है। अधिकारियों को राहत शिविरों में सभी आवश्यक वस्तु उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए है।