Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में पांचवे दिन भी नए संक्रमितों से अधिक रही ठीक होने वालों की तादाद

देश में पांचवे दिन भी नए संक्रमितों से अधिक रही ठीक होने वालों की तादाद

नई दिल्ली 23 सितम्बर।देश में कोविड संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने वालों की दर लगातार पांचवें दिन नए मामलों की तुलना में अधिक रही है।

पिछले 24 घंटों में 89 हजार 746 लोग संक्रमण से ठीक हुए जबकि 83 हजार 347 नए मामले सामने आए। स्वस्थ होने वालों की दर बेहतर होकर 81.25 हो गई है। अब तक 45 लाख 87 हजार 600 से अधिक लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

विश्वभर में भारत में इस संक्रमण से ठीक होने वालों की दर सर्वाधिक है। यह विश्वभर के आंकड़ों का 19.5 प्रतिशत है। देश के 17 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की दर अधिक है।

देश में सं‍क्रमित लोगों की संख्‍या 56 लाख को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में 1085 मरीजों की मौत हुई है। मृतकों की संख्‍या 90 हजार से अधिक हो गई है।