नई दिल्ली 20 फरवरी।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने महानदी जल विवाद अधिकरण के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
ओड़ीसा काफी समय से इस अधिकरण के गठन की मांग करता रहा है।उसे महानदी पर छथ्तीसगढ़ की तरफ से बनाए जा रहे कुछ बैराजों पर ऐतराज है।इससे ओड़ीसा और छत्तीसगढ़ के बीच महानदी जल के विवाद का समाधान हो सकेगा।
छोटे निवेशकों की पूंजी की रक्षा के लिए कैबिनेट ने संसद में दो विधेयक लाए जाने को मंजूरी दी है।अविनियमित जमा योजना विधेयक 2018 का उद्देश्य अवैध तरीके से रूपए जमा करने पर रोक लगाना है।