Sunday , May 5 2024
Home / MainSlide / मोदी कल वर्चुअल करेंगे छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना का शुभारंभ

मोदी कल वर्चुअल करेंगे छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना का शुभारंभ

रायपुर, 09 मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना का वर्चुवल शुभारंभ करेंगे।इसके साथ ही 70 लाख 12 हजार से अधिक पात्र आवेदकों को पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि का उनके बैंक खातों में अंतरण होगा।

   वित्त मंत्री ओपी चौधरी,स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, तथा महिला बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज यहां संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि श्री मोदी राजधानी के साइंस कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में योजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।  राज्य के 146 विकासखंडों, जिला मुख्यालयों तथा नगरीय निकायों में एक साथ हितग्राहियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि का अंतरण किया जाएगा।

   महिला बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि  लगभग 70 लाख विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना का पैसा डीबीटी के माध्यम से कल उनके बैंक खाते में डाला जाएगा। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार 100 दिनों के भीतर ही अपना एक और वायदा पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है और हितग्राहियों के पात्र होने के साथ ही चरण दर चरण राशि भुगतान की प्रक्रिया भी जारी रहेगी।

   उन्होने बताया कि योजना के अंतर्गत हितग्राहियों से ऑफलाईन आवेदन प्राप्त करने तथा अपलोड किए जाने हेतु प्रत्येक आगनवाड़ी केन्द्र, ग्राम/वार्ड प्रभारी, पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी के 68 हजार 836 से अधिक यूजर आईडी तैयार किए गए, रिकॉर्ड 15 दिन की अवधि में सभी 70 लाख आवेदन की पोर्टल में ऑनलाईन अपलोड भी कर दिया गया।योजना के अंतर्गत 70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा योजना के पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की जाएगी।