Friday , September 19 2025

सऊदी अरब में सैन्य प्रमुख और कई कमांडर बर्खास्त

रियाद 27 फरवरी।सऊदी अरब के शाह सलमान ने एक बड़े घटनाक्रम में तहत सैन्य प्रमुख और कई अन्य कमांडरों को बर्खास्त कर दिया है।

सरकारी मीडिया ने कई शाही आदेशों का हवाला देते हुए बताया कि सेना प्रमुख जनरल अब्दुल रहमान बिन सालेह अल-बनयान की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा है कि जनरल अब्दुल रहमान की जगह सेना प्रमुख के पद पर फय्याद अल-रुवाइली को नियुक्त किया गया है।

शाह सलमान के बेटे और गद्दी के दावेदार शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान देश के रक्षामंत्री हैं और वह हाल के महीनों में सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं।