Sunday , May 11 2025
Home / MainSlide / बांग्‍लादेश में नौका पलटने से आठ लोगो की मौत  

बांग्‍लादेश में नौका पलटने से आठ लोगो की मौत  

ढ़ाका 06 अगस्त।बांग्‍लादेश के मुंशीगंज जिले मे पदमा नदी की एक सहायक नदी में एक नौका के डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई है और चार लोग लापता हैं।

 पुलिस के अनुसार एक मछली पकडने वाली नौका में पिकनिक मनाने के लिए गए 46 लोग सवार थे। नौका के पोतभित्‍ती से टकराने के कारण कल रात आठ बजे यह दुर्घटना हुई।  

  पुलिस ने बताया कि ढाका के आस-पास से लोग दुर्घटनास्‍थल पर तुरन्‍त पहुंचे और बचाव अभियान में सहयोग किया।