Wednesday , September 17 2025

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू

नई दिल्ली 05 फरवरी।संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण लगभग एक महीने के अवकाश के बाद आज फिर शुरू हो गया है।पहले चरण में केंद्रीय बजट पेश किया गया और दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।

सत्र का दूसरा चरण छह अप्रैल तक चलेगा। सत्र के दौरान फरार घोटालेबाजों और ऋण न चुकाने वालों की सम्‍पत्ति जब्‍त करने संबंधी भगोड़ा आर्थिक अपराध विधेयक पेश किया जाना  कार्यसूची में सबसे ऊपर रहने की आशा है।केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने हाल में इस विधेयक को मंजूरी दी थी और सरकार ने इसे संसद के समक्ष रखने का फैसला किया था। इसके अलावा सरकार तीन तलाक विधेयक और अन्‍य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिये जाने संबंधी विधेयक पारित कराने का भी प्रयास करेगी।

सत्र के दौरान विभिन्‍न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर भी विचार होगा। विपक्ष पंजाब नैशनल बैंक धोखाधड़ी मामला और अन्‍य मुद्दे उठा सकता है।