कोहिमा 06 मार्च।भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि वह नगालैंड में सरकार गठन के लिए नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी(एन डी पी पी) के साथ है।
वरिष्ठ भाजपा नेता और नार्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायन्स के नेता हेमन्त बिस्व सरमा ने यहां एन डी पीपी के नेता नेफियु रियु के साथ बैठक के बाद यह टिप्पणी की। श्री सरमा ने स्पष्ट किया कि भाजपा ने नगा पीपल्स फ्रंट के साथ संबंध खत्म कर लिए हैं।
टेनिंग विधानसभा सीट पर जीत के बाद अब एन डी पी पी के कुल विधायकों की संख्या 18 हो गई है। दूसरी तरफ नगा पीपल्स फ्रंट के 27 और नेशनल पीपल्स पार्टी के दो विधायक हैं।