न्यूयार्क 07 मार्च।यूनीसेफ ने पिछले दस वर्षों में बाल-विवाह के मामलों में तेजी से गिरावट पर भारत की सराहना की है।
भारत में दस साल पहले एक सौ में से 47 लड़कियों की शादी 18 वर्ष से कम आयु में ही हो जाती थी लेकिन अब ये संख्या घटकर 27 रह गई है।
पिछले दशक में बाल विवाह बीस प्रतिशत कम हुए हैं। लड़कियों की शिक्षा, किशोरियों के लिए निवेश के सरकारी प्रयास और बाल विवाह के नुकसान के प्रति व्यापक जागरूकता के कारण विश्व स्तर पर भी ऐसी शादियों में कमी आई है। वर्ष 2005-06 से 2015-16 के बीच दुनियाभर में ढाई करोड़ बाल विवाह रोके गए। दक्षिण एशिया में इस मामले में भारत सबसे आगे रहा।