
रायपुर 23 अगस्त।प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम ने आज सुबह से ही मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार एवं दो विशेष कर्तव्य अधिकारियों समेत कई प्रमुख लोगो के यहां छापे की कार्रवाई शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेन्द्र नगर स्थित आफीसर्स कालोनी के सरकारी आवास पर ईडी की टीम सुबह ही पहुंच गई,जबकि श्री वर्मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उन्हे बधाई देने जाने की तैयारी कर रहे थे।श्री वर्मा वरिष्ठ पत्रकार रहे है और बीबीसी समेत देश के कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में पत्रकार रहे है।
श्री वर्मा चुनावी रणनीति के काफी माहिर माने जाते है,और वह कांग्रेस के लिए हिमाचल प्रदेश, असम,उत्तरप्रदेश में काम कर चुके है।इन दिनों वह राज्य में नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाने में जुटे है।श्री वर्मा राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के निशाने पर रहे है।ईडी ने श्री वर्मा के अलावा मुख्यमंत्री के दो विशेष कर्तव्य अधिकारियों (ओएसडी) मनीष बंछोर एवं आशीष वर्मा के यहां भी छापे की कार्रवाई शुरू की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India