रायपुर 11मार्च।छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भाजपा की पदयात्रा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा राज्य में हर मोर्चे पर विफल सरकार इसके जरिए लोगो को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि एक तरफ शिक्षाकर्मी से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और तमाम कर्मचारी संगठन सरकार के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुये मोर्चा खोले हुये हैं, सरकारी नीतियों की वजह से प्रदेश की आम जनता और किसान लाखों रुपये के कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे, जवान नक्सली बर्बरता का निशाना बन रहे, फर्जी स्कूल कालेज छात्रों और युवापीढ़ी का भविष्य खराब कर रहे है और बेरोजगारी चरम पर है।
उन्होने कहा कि इस बार भाजपा सरकार की सियासी जमीन पूरी तरह धसक चुकी है।लोक सुराज मे शिकायतों और मांगों का आंकड़ा कम होने के बजाय साल दर साल बढा और इस सुराज मे 30 लाख आवेदनों ने सरकार के पूरे डेढ़ दशक के कामकाज की समीक्षा रिपोर्ट पेश कर दी है।जनदर्शन और जन समस्या निवारण शिविर के बहाने भी आम जनता मे गुड गवर्नेस का मैसेज देने की कोशिश की लेकिन बिभिन्न प्रयासों के बावजूद ये तमाम अभियान कागजी जहाज से ज्यादा साबित नहीं हुये।