Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / जनसंपर्क विभाग में पांच अधिकारी संयुक्त संचालक के पद पर पदोन्नत

जनसंपर्क विभाग में पांच अधिकारी संयुक्त संचालक के पद पर पदोन्नत

रायपुर, 12 सितम्बर।छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा आज पांच अधिकारियों के उप संचालक से संयुक्त संचालक के पद पर और 14 अधिकारियों के सहायक संचालक से उप संचालक के पद पर पदोन्नति के आदेश जारी किए गए हैं।

     पांच उप संचालक जिन्हें संयुक्त संचालक के पद पर पदोन्नत किया गया है, उनमें श्री जितेन्द्र नागेश जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर, सुश्री इस्मत जहां दानी प्रतिनियुक्ति पर राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर, श्रीमती अंजू नायक मंत्रालय प्रेस प्रकोष्ठ,जयंत देवांगन विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी उद्योग मंत्री और सुरेन्द्र कुमार ठाकुर जिला जनसंपर्क कार्यालय कांकेर शामिल हैं। श्री ठाकुर की नवीन पदस्थापना जनसंपर्क संचालनालय रायपुर की गई है।

    सहायक संचालक से उप संचालक के पद पर पदोन्नत अधिकारियों में श्री सुरेन्द्र शुक्ला जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव नवीन पदस्थापना यथावत, श्री सौरभ शर्मा, श्री नसीम अहमद खान, श्री मनराखन मरकाम, श्री संतकुमार चन्द्राकर, श्री प्रेमलाल पटेल, श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया और श्री मुन्नालाल चौधरी जनसंपर्क संचालनालय रायपुर शामिल हैं, पदोन्नति के बाद इन सभी अधिकारियों की नवीन पदस्थापना जनसंपर्क संचालनालय रायपुर में यथावत है।

   इसी प्रकार श्री चन्द्रशेखर कश्यप जिला जनसंपर्क कार्यालय बस्तर (जगदलपुर), श्री रंजीत पुजारी जिला जनसंपर्क कार्यालय दंतेवाड़ा, श्री दर्शन सिंह सिदार जिला जनसंपर्क कार्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा इन अधिकारियों की नवीन पदस्थापना यथावत है। श्री राजेश श्रीवास उप महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ संवाद नवा रायपुर नवीन पदस्थापना यथावत, श्री नितिन शर्मा, प्रतिनियुक्ति पर प्रबंधक छत्तीसगढ़ संवाद अतिरिक्त प्रभार जनसंपर्क संचालनालय, नवीन पदस्थापना उप महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ संवाद नवा रायपुर, अतिरिक्त प्रभार जनसंपर्क संचालनालय, सुश्री श्रुति ठाकुर जनसंपर्क संचालनालय रायपुर शामिल हैं। सुश्री ठाकुर की नवीन पदस्थापना जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर की गई है।