चेन्नई 12 मार्च।तमिलनाडु में कुरंगनी पर्वतीय क्षेत्र के जंगल में लगी आग में मृतकों की संख्या नौ हो गई है।
राजस्व प्रशासन आयुक्त सत्यगोपाल ने आज यहां बताया कि 37 लोग शनिवार को थेनी जिले के बोडीनायक्कन्नूर के पास पहाड़ों पर ट्रेकिंग करने के लिए गये थे। उन्होंने कहा कि उनमें से ज्यादातर लोग जंगल में लगी आग की चपेट में आ गए और कई लोग सुरक्षित बचकर निकल आये।आज एक शव निकाला गया जबकि अन्य शवों के निकालने के प्रयास जारी हैं। 27 पर्यटकों को बचा लिया गया है।
उप मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम और वन मंत्री डी श्रीनिवासन थेनी में ठहरे हुए हैं।