रायपुर 10 दिसम्बर।बंगाल की खाड़ी में हलचल के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम के करवट लेने के साथ ही ठंड बढ़ गई है।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान रायपुर,बिलासपुर सहित कई स्थानों पर ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई।इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट हुई है।
सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।रायपुर में इस समय न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में प्रदेश में कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बादल छंटने के बाद प्रदेश में और ठंड बढ़ने की संभावना है।