Tuesday , December 3 2024
Home / MainSlide / राज्यपाल ने शाह से नक्सल समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

राज्यपाल ने शाह से नक्सल समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

रायपुर 07 अप्रैल।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य की नक्सल समस्या समेत कई मसलों पर चर्चा की।

सुश्री उइके ने आज नई दिल्ली में गृह मंत्री श्री शाह से मुलाकात कर राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों, वहां की समस्याओं और नक्सली गतिविधियों के संबंध में चर्चा की।इस दौरान सुश्री उइके ने बताया कि उनके द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा  किया गया। उन्होंने राज्य के आदिवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं और उनके समाधान के संबंध में श्री शाह को अवगत कराया।

सुश्री उइके ने केन्द्रीय गृहमंत्री से बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए विशेष पैकेज के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि विशेष पैकेज मिलने से इन क्षेत्रों के लोगों का विकास तेजी से हो सकेगा।सुश्री उइके ने इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा विस्तार, यहां के युवाओं में शिक्षा के प्रसार और उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विशेष पैकेज को आवश्यक बताया।

इस अवसर पर सुश्री उइके ने केन्द्रीय गृहमंत्री श्री शाह का शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। साथ ही राज्यपाल की गतिविधियों पर आधारित पुस्तक नई सोंच-नई पहल का द्वितीय भाग भी भेंट किया।