Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / कांग्रेस ने असम के मुख्यमंत्री की पत्नी की कम्पनी पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस ने असम के मुख्यमंत्री की पत्नी की कम्पनी पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली 13 सितम्बर। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आरोप लगाया हैं कि असम के मुख्यमंत्री की पत्नी के स्वामित्व वाली मीडिया कम्पनी को केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत 10 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली हैं।

    पार्टी प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने आज यहां पार्टी मुख्यालय पर आयोजित विशेष प्रेस कान्फ्रेंस में कई कागजात जारी करते हुए दावा किया कि वर्ष 2021 में हिमंत बिस्वा शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी पत्नी रिंकी भुइंया शर्मा की कंपनी ने असम के नौगांव में 50 बीघा कृषि भूमि खरीदी और इस खरीद के कुछ दिनों के बाद ही इस भूखंड को औद्योगिकी भूमि में परिवर्तित कर दिया गया।

   उन्होने दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके अपनी पत्नी की कंपनी को ‘क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी’ के हिस्से के रूप में 10 करोड़ रुपये दिलाने में मदद की।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या केंद्र सरकार की योजनाएं भाजपा को समृद्ध करने के लिए हैं?’’

    श्री वल्लभ ने आरोप लगाया, ‘‘यह कंपनी भारत सरकार की ‘प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना’ के तहत आवेदन करती है कि वह खाद्य प्रसंस्करण का काम करेगी। इसके लिए उसे 10 करोड़ रुपए का अनुदान भी दे दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह समझ नहीं आया कि कैसे मीडिया चैनल वाले भी अचानक से खाद्य प्रसंस्करण के लिए अनुदान ले सकते हैं? इस पूरी प्रक्रिया की जो गति थी,अगर उसी गति से हमारे यहां काम होने लगे तो कारोबारी सुगमता में हमारे स्तर पर कोई नहीं आ सकता।’’