Sunday , May 11 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने छिंदगढ़ में नवनिर्मित मंदिर का लोर्कापण

भूपेश ने छिंदगढ़ में नवनिर्मित मंदिर का लोर्कापण

सुकमा 24 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छिंदगढ़ स्थित नवीन माता मुसरिया मंदिर का लोर्कापण किया।

   श्री बघेल ने मुसरिया माता  के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। मुसरिया माता क्षेत्र के 64 परगना के ग्रामों की आराध्य देवी मानी जाती है।मंदिर परिसर पहुंचने पर क्षेत्र के क्षेत्रीय गेड़ी नर्तक दलों द्वारा मुख्यमंत्री का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा 64 परगना के समाज प्रमुख पुजारी गायता, सिरहा, पेरमा, मांझी, पटेल चालकियो का सम्मान परंपरागत पगड़ी पहना कर किया गया।

   इस अवसर पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा, सरपंच श्रीमती चंदना नेगी, अन्य जन प्रतिनिधिगण और कलेक्टर हरिस.एस, एसपी किरण चव्हाण समेत अधिकारी, कर्मचारी समेत आमजन उपस्थित रहे।