Friday , January 23 2026

रमन सीआरपीएफ के घायल जवानो को देखने पहुंचे अस्पताल

रायपुर 13 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज रात राजधानी के देवेन्द्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में सुकमा जिले के किस्टारम के पास नक्सल हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के घायल जवानों से मुलाकात की और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

डॉ. सिंह ने प्रशासन के अधिकारियों और अस्पताल के चिकित्सकों से कहा कि घायल जवानों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाए।

मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अजय सिंह, पुलिस महानिदेशक ए.एन.उपाध्याय, विशेष पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) डी.एम.अवस्थी और शासन-प्रशासन के अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। रायपुर (उत्तर) के विधायक श्रीचंद सुंदरानी भी इस मौके पर मौजूद थे।