Sunday , September 28 2025

भारत ने बांग्लादेश को शिकस्त देकर फाईनल में स्थान किया पक्का

कोलंबो 14 मार्च।श्रीलंका की राजधानी कोलंबों में आज भारतीय टीम ने निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 सीरीज के मुकाबले में बांग्‍लादेश को 17 रन से शिकस्त दे दी।इसके साथ ही भारतीय टीम में फाईनल में स्थान पक्का कर लिया।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाने में सफल रही।रोहित शर्मा ने आज फॉर्म में वापसी की और शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की।इस दौरान धवन ने 35 रन का योगदान दिया।

बांग्‍लादेश की टीम ने जवाब में 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना पाई।मुशफिकुर रहीम ने अकेले संघर्ष करते हुए सर्वाधिक नाबाद 72 रन बनाए।भारत के लिए तीन विकेट लेकर वाशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे।रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।