श्रीनगर 19 दिसम्बर।जम्मू-कश्मीर में कल रात शोपियां जिले के बाटमुरान इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
राज्य के पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद्य ने बताया कि सुरक्षा बलों के घेरे में फंसे तीसरे आतंकवादी को पकड़ने के लिए मुठभेड़ जारी है।उन्होने बताया कि..शोपियां में रात को इन्फार्मेशन मिली थी टेरेरिस्ट की जिसमें कॉर्डन में तीन टेरेरिस्ट फंसे थे और रात भर एनकाउंटर चलता रहा..।
उन्होने बताया कि..जे एंड के पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ के साथ और अभी तक दो डेड बॉडिज रिकवर हुईं हैं टेरेरिस्ट की दो टेरेरिस्ट अभी तक मारे गये हैं जिसमें एक फार्नर है और एक लोकल है..।