श्रीनगर 03 नवम्बर।जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने कल रात पुलवामा जिले के सम्बूरा इलाके में एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी शहीद हो गए।
राज्य के पुलिस महानिदेशक ने बताया कि..कल रात को सम्बूरा जो पामपोर पुलिस स्टेशन की ज्युरिस्डिक्शन में आता है वहां कोई इंफर्मेशन पर आर्मी, सीआरपीएफ पुलिस की ज्वाइंट टीम ने काडर लैग किया उसी के दौरान वहां एक्सचेंज ऑफ फायर हुआ जिसमें एक टेरेरिस्ट मौके पर ही हलाक हो गया..।
उन्होने बताया कि.. हमारे दो फौजी शहीद हो गये और उसके बाद सर्चेज की गई, लेकिन कुछ और टेरेरिस्ट वहां से वो गार्डन से निकलने में कामयाब रहे..।