
नई दिल्ली 18 अक्टूबर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडाणी समूह पर आज फिर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उसने कोयले के आयात में कीमत बढ़ाकर 12 हजार करोड़ रुपये की अनियमितता की है।
श्री गांधी ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में एक ब्रिटिश अखबार की खबर का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अडाणी समूह के मामले की जांच कराएं और अपनी विश्वसनीयता बचाएं। उन्होने कहा कि अडाणी ने इंडोनेशिया से कोयला आयात किया और कीमत बढ़ाकर 12000 करोड़ रुपये की चोरी की है।यह पैसा देश की जनता की जेब से निकल गया है।
उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री जी अडाणी समूह के खिलाफ जांच क्यों नहीं कराते? श्री गांधी ने दावा किया कि अडाणी समूह से जुड़े मामले के कारण प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता पर असर हो रहा है।
अमेरिकी कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा अडाणी समूह के खिलाफ ‘अनियमितताओं’ और स्टॉक मूल्य में हेरफेर का आरोप लगाए जाने के बाद से श्री गांधी और कांग्रेस इस समूह पर निरंतर हमलावर है और आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराए जाने की मांग कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India