लखनऊ 27 मार्च।उत्तर प्रदेश विधानसभा ने संगठित अपराध पर काबू पाने और आतंकवाद फैलाने की कोशिश कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ाई से पेश आने के लिए एक कठोर विधेयक पारित कर दिया है।
उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक, यूपीकोक को आज विधानसभा में दूसरी बार पेश किया गया, क्योंकि इससे पहले विधान परिषद में यह पारित नहीं हो सका था।
यूपीकोक विधेयक-2017 में विस्फोटक या बंदूक-पिस्तौल का इस्तेमाल करने वालों तथा अन्य हिंसक तरीके अपनाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का प्रावधान है।विधेयक में जानमाल को नुकसान पहुंचाने वालों और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों तथा तोड़फोड़ में शामिल होने वाले लोगों के भी खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विधेयक पेश करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इसे एक सही कदम बताया।उन्होंने विपक्ष को आश्वासन दिया कि कानून का दुरूपयोग नहीं होगा।