Thursday , September 18 2025

आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भारत पदक तालिका में पहले स्थान पर

सिडनी 28 मार्च।आस्ट्रेलिया के सिडनी में चल रही आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भारत की मुस्‍कान ने महिलाओं की 25मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता है।

मुस्‍कान के इस स्‍वर्ण पदक की बदौलत भारत चैंपियनशिप की पदक तालिका में चीन को पीछे छोड़ दिया है।पदल तालिका में चीन भारत के बाद दूसरे नंबर पर है।

मुस्कान(16) ने चीन की किन सिहांग और थाईलैंड की कन्याकोर्न हिरूनफोएम को हराकर पदक  हासिल किया।टीम वर्ग में भी मुस्कान, मनु भाकर ओर देव्‍यांशी राणा को स्वर्ण पदक मिला है।भारत ने चैंपियनशिप में 9 स्वर्ण समेत 22 पदक जीतकर तालिका में पहला स्थान हासिल किया।